TEACH INDIA MAKE INDIA................................

SSC,IBPS BANK,RAILWAY JE, RRB SI, RAILWAY ALP,STATE GOVT,RSMSSB,FCI, NTPC AND LEARN MORE NEWS .......... ADMIT CARD,RESULT, ANSWER KEY, NEW VACANCY NEVER STOP LEARNING

हम इतने कमजोर नहीं ..........निंदा की बजाए पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है.....

Pulwama Terror Attack: निंदा की बजाए पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है.....


सभी पार्टी के लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठें और एक स्‍वर में इस घटना का विरोध करें। पूरा देश आवाज उठाए। हम आतंकियों को ठीक से जवाब क्‍यों नहीं दे सकते हैं।







                                          सर झुके बस उस शहादत में
                  जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में. 
                               🇮🇳जय हिंद 🇮🇳







 जम्‍मू- कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों ने हमला कर एक बार फ‍िर अपनी कायरता का परिचय दिया है। उनमें इतना साहस नहीं है कि वे हमारे देश के रणबांकुरों से रण में सीधे मोर्चा ले सकें। देश के वीर सपूतों का सामने से सामना नहीं कर सकते हैं, इसलिए आतंकी छिपकर हमला करते हैं। वे सीधे सामना कर भी कैसे कर सकते हैं क्‍योंकि उन्‍हें भी मालूम है कि भारतीय जांबाजों की नसों में देशभक्‍ित रक्‍त बनकर बहती है। पुलवामा हमले पर उन रणबांकुरों, परमवीरों जिन्‍होंने वीरता के छाप छोड़े, उनके परिजनों ने क्‍या कहा, आइये देखते हैं।
पूरे देश को एक होना होगा
कारगिल शहीद, वीरों की वीर नोएडा निवासी कैप्‍टन विजयंत थापर की मां तृप्‍ता थापर ने आतंकी हमले को कायराना कहा है। वह कहती हैं कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से 42 घरों में अंधकार छा गया है। उनके परिवार पर क्या बीतेगी, यह सोचकर बहुत दुख होता है। 42 बच्चे जिनके घर से चले गए हैं, उनके घर में क्या होगा। कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, उस पर सही तरीके से कार्रवाई होनी चाहिए। इस हमले का सभी काे विरोध करना चाहिए। सभी पार्टी के लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठें और एक स्‍वर में इस घटना का विरोध करें। पूरा देश आवाज उठाए। हम आतंकियों को ठीक से जवाब क्‍यों नहीं दे सकते हैं। तो सेना पर भी पत्थर मारते हैं। कश्मीर में रह रहे नेताओं से सिक्योरिटी हटनी चाहिए, तभी उन्हें समझ में आएगा कि आतंक कितना विषैला होता है।
आतंकियों का एक एक कर सफाया होगा


कारगिल युद्ध में दुश्‍मनों को नाको चने चबवाने वाले परमवीर मनोज पांडेय (उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर निवासी) के भाई सोनू कहते हैं कि देश के वीरों का त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकता है। छिपकर हमला करने वालों को कायर कहते हैं, आतंकवादी कायर हैं। हमारे शहीद योद्धा हैं, गर्व और नाज है उन पर। ऐसे आंतंकवादियो का एक-एक कर सफ़ाया होगा, हम अपने शहीदों और उनके परिवारों के हमेशा साथ हैं।
हम इतने कमजोर नहीं

सियाचिन में 22 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर बर्फीले तूफानों में दुश्‍मनों के दांत खट़टे करने वाले कैप्‍टन शशिकांत शर्मा (नोएडा निवासी) के भाई नरेश कहते हैं कि पाकिस्तान को पटरी पर लाने की ज़रूरत तो है ही, उससे पहले कश्मीर की सफाई भी बहुत ज़रूरी है। क्योंकि घर का गद्दार बाहरी दुश्मन से ज़्यादा घातक होता है। आज की तस्वीरें देखकर मन विचलित हो गया। हम इतने कमजोर भी नहीं हुए हैं कि हमारे शहीदों की शहादत का बदला न ले सकें। अब दुश्मन को सबक सिखाने का समय आ गया है। निंदा की बजाए, पाकिस्तान की नींद उड़ाने का सही समय आ गया है। हमारी फ़ौज हर तरह से सक्षम है बस राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत है। 
यहां पर बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। लगभग दो दर्जन जवान जख्मी हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
युद्ध के मैदान में मारे गए एक योद्धा की मौत का शोक न करें क्योंकि युद्ध में अपने जीवन में बलिदान करने वाले लोग स्वर्ग में सम्मानित होते हैं। 
भारतीय सेना
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment